मंडलेश्वर क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हें! ऐसा ही एक मामला ग्राम ठनगाँव में किसान कृष्णा खाण्डेकर के खेत में हुवा जहाँ रात के अंधेरे में चोरों ने कृषि मोटर पम्प पर अपना हाथ साफ कर लिया! यह कोई पहला मामला नहीं हें! ऐसे अनैक मामले आसपास के किसानों के खेतों में मोटर पम्प चोरी के हुए हें!
पिछली बार भी नहर पर रखी लगभग सात से आठ मोटर पम्प चोर उड़ा ले गए थे! जिनका आजतक कोई सुराख़ नहीं लग पाया हें! कल रात चोरी हुईं कृषि मोटर की सूचना लिखित आवेदन के रूप में किसान के द्वारा थाना मंडलेश्वर पर दे दीया गया हें! अब देखना यह होगा की क्या पुलिस चोरों का पता लगा पाती हें या हरबार की तरह चोर सुरक्षित बच जायेंगे!
Leave a Reply