छिंदवाड़ा में ऐतिहासिक भुजलिया चल समारोह का आयोजन, सांसद विवेक बंटी साहू होंगे मुख्य अतिथि
छिंदवाड़ा में पारंपरिक भुजलिया चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सांसद विवेक बंटी साहू मुख्य अतिथि होंगे। यह समारोह छोटी बाजार से प्रारंभ होकर मेन रोड, गोलगंज, आजाद चौक होते हुए करबला चौक और बड़ा तालाब तक जाएगा।
इस समारोह में पारंपरिक शैला नृत्य, बजरंगबली, भोलेनाथ की बारात और आला-ऊदल, पृथ्वीराज चौहान की सेना के बीच प्रतीकात्मक युद्ध का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा, भुजलिया का विसर्जन भी किया जाएगा।
भुजलिया उत्सव समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह समारोह छिंदवाड़ा में सेकड़ों वर्षों से मनाया जाता है और यह शौर्य और रक्षाबंधन के महत्व को दर्शाता है। समारोह में शहर के धर्म प्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।
Leave a Reply