थाना मातगुवां पुलिस ने पशुओं को क्रूरता के साथ तस्करी कर रहे दो आरोपियों को वाहन ट्रक सहित किया गिरफ्तार
दिनांक 14 अगस्त 2024 की रात्रि सघन चेकिंग के दौरान थाना मातगुंवा पुलिस को सागर कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सागर तरफ से एक तिरपाल से ढके हुए ट्रक के आने की सूचना प्राप्त हुई। संदेह के आधार पर ट्रक रोक कर चेक किया गया, भैसों को रस्सी से बांधकर क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा था। जिसमें 12 भैंस जिंदा अवस्था में थी एवं एक मृत अवस्था में थी। मृत भैंस का शव पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया गया। 12 नग जिंदा भैंसों के खान पान की व्यवस्था करवाकर संरक्षण में सुपुर्द किया। ट्रक जप्त कर ट्रक में सवार चालक सहित दो आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।
1. आरोपी इरफान खान निवासी बजरिया थाना कोतवाली दमोह
2. मंजूर खान बजरिया थाना कोतवाली दमोह
के विरुद्ध पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा, प्रधान आरक्षक राममिलन, आरक्षक अंकित सोनी, पंकज यादव एवं कुलदीप की भूमिका रही।
Leave a Reply