मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ
बड़वाह-मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के साझा प्रयासों से मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुसार मध्य प्रदेश के सभी ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है।जो जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बड़वाह में संचालित हो रहा है।
जिसका शुभारंभ कार्यक्रम सभी छात्र – छात्राओ की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मुकेश गुप्ता ने की,विशेषअतिथि प्राचार्य मंगला ठाकुर एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ.एन.एस.सोलंकी,बीआर साँवले,संगीता पाटीदार मंचासीन थे।शिक्षाविद मुकेश गुप्ता ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में पाठ्यक्रम का इतिहास बताते हुए महाभारत के नेतृत्वकर्ता भगवान श्रीकृष्ण का प्रसंग सुनाया। मुख्यमंत्री का छात्रों के नाम संदेश का वाचन नवांकुर संस्था पडाली खुर्द के प्रभारी महेंद्र गुर्जर ने किया साथी पूर्व एमएसडब्ल्यू विद्यार्थी
अखिलेश पाटिल ने अपने अनुभव साझा किया।कार्यक्रम के पश्चात सभी ने मिलकर एक पौधा मां के नाम मुहिम के तहत पौधा रोपण किया।नावांकुर संस्था बेडिया के प्रभारी डॉ.अशोक सोनी,नावांकुर संस्था काटकुट सेक्टर के प्रभारी अजय राठौर,आदित्य जाट,जितेंद्र पटेल,अनिल मोर्या,विजय वर्मा,सुधीर सोहनी सहित अन्य छात्र व पदाधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन मैटर अनिल कदम ने किया एवं आभार द्वितीय वर्ष की छात्रा वैष्णवी पटेल ने माना।
Leave a Reply