तिनसुआ में वनभूमि को दबंगों के चंगुल से कराया अतिक्रमण मुक्त ,वन अमले ने बोए बबूल के बीज

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन बेगमगंज

तिनसुआ में वनभूमि को दबंगों के चंगुल से कराया अतिक्रमण मुक्त ,वन अमले ने बोए बबूल के बीज

रायसेन/बेगमगंज।वन भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराने का अभियान वन विभाग द्वारा लगातार जारी है। जिसके तहत आज डीएफओ विजय कुमार के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्राधिकारी अरविंद अहिरवार के नेतृत्व में ग्राम तिनसुआ में दबंग अतिक्रमण कारियों ज्ञानी लोधी,नन्नू लोधी ,बबलू अहिरवार, शंकर अहिरवार, ओमप्रकाश वंसकार के द्वारा जो वनभूमि पर अतिक्रमण कर खेत बनाने का प्रयास किया जा रहा था

।जंगल की उस जगह बबूल का बीज बोया एवं ग्राम घोघरी में वन भूमि पर जो खेत बना लिया था ।वहाँ पर बबूल का बीज वो कर लगभग 2 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। उक्त कार्यवाही में डिप्टी रेंजर जीएस बरेले, कार्यवाहक वनपाल प्रदीप लोधी, नीलेश शिल्पी ,विजय ठाकुर,वनरक्षक ब्रजकिशोर तिवारी,शरद शर्मा ,प्रताप ग्रेवाल,विकास साहू,महिला वनरक्षक निर्मिला इमना सहित ग्राम वासी सदस्य की टीम के द्वारा बीट तुलसीपार क्षेत्र के कक्ष क्रमांक पीएफ 162 में 5 हेक्टेयर हेक्टेयर। जिसका मूल्य 25 लाख रुपये उक्त वन भूमि पर सख्ती से हटाते हुए मुक्त कर उस पर बबूल एवं सूबबूल का बीजारोपण किया गया। जिले की तहसील बेगमगंज में वनभूमि से अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप सा मचा हुआ है ।वनरेंजर अरविन्द अहिरवार बोले वनमहकमे की जमीन से सख्ती से अतिक्रमण हटानेकी कार्यवाही लगातार की जाएगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!