ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
स्वच्छ भारत मिशन 2.0: ट्रेंचिंग ग्राउंड का कचरा हटाने दिल्ली की कंपनी से अनुबंध की तैयारी,खैराबाद ट्रेंचिंग ग्राउंड में 1लाख टन से अधिक कचरे का ढेर लगा, 240 दिन में करना होगा निष्पादन
रायसेन जानें कचरे का ढेर हटाने कब क्या हुआ….
ट्रेंचिंग ग्राउंड खैराबाद से हटाने को लेकर रहवासियों ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था।आबादी क्षेत्र से ट्रेंचिंग ग्राउंड को हटाने के लिए पूर्व में रहवासियों द्वारा विरोध करते हुए सड़क पर चक्काजाम भी किया जा चुका है।सीएम हेल्पलाइन से लेकर जनसुनवाई तक में क्षेत्र के लोग शिकायत दर्ज करा चुके हैं।













Leave a Reply