ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
वन अमला गश्त के लिए अलर्ट:डीएफओ के आदेश पर वन विभाग ने शुरू की मानसूनी गश्त,वनभूमि पर अतिक्रमण की बाट जोह रहे लोगों में मचा हड़कंप
रायसेन।मानसून से पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी बेगमगंज अरविंद अहिरवार द्वारा धड़ाधड़ वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई ।वहीं वन विभाग की भूमि पर बेजा अतिक्रमण कब्जा करने वालों को बेदखल किया गया। वन भूमि पर कब्जा करने वाले इस फिराक में थे कि बारिश शुरू हो हम फिर से कब्जा जमा लेंगे ।लेकिन डीएफओ सामान्य वन मण्डल अधिकारी विजय कुमार के आदेश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने नया कारनामा अंजाम देते हुए मानसूनी गश्त शुरू कर दी है।जिससे कब्जा करने की बाट जोह रहे लोगों के हौसले पस्त पड़ गए हैं।













Leave a Reply