यातायात को बाधित कर रहें अव्यवस्थित ठेलों एवं दुकान के बाहर रखी सामगी हटवाई पुलिस प्रशासन, यातायात थाना एवं नगरपालिका ने की संयुक्त रूप से कार्यवाही

खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

यातायात को बाधित कर रहें अव्यवस्थित ठेलों एवं दुकान के बाहर रखी सामगी हटवाई पुलिस प्रशासन, यातायात थाना एवं नगरपालिका ने की संयुक्त रूप से कार्यवाही

 कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने शांति समिति की में शहर में सुगम यातायात एवं आवारा पशुओं के नियंत्रण के लिए निर्देशित किया गया। निर्देशों के परिपालन में 16 जुलाई को पुलिस प्रशासन, यातायात थाना एवं नगरपालिका द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामग्री नहीं रखने की समझाईश दी है।

 मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एम.आर. निगवाल द्वारा बताया कि शहर के श्री कृष्ण टाकिज से, खंडवा रोड से गायत्री मंदिर होते हुए डायवर्सन रोड, सनावद रोड पर सुगम यातायात करने के लिए अनाधिकृत रूप से अव्यवस्थित हाथ ठेलों को हटाने की कार्यवाही पुलिस प्रशासन, यातायात थाना एवं नगर पालिका टीम की द्वारा संयुक्त रूप से की है। सीएमओ श्री निंगवाल ने निकाय की राजस्व शाखा को निर्देशित किया है कि सडकांे पर स्वच्छंद घुमने वाले पशुओं को पकडकर कांजी हाउस में बंद करने, गौशाला भेजने की कार्यवाही के साथ पशु मालिकों को पशु बांध कर रखे जाने खुला नहीं छोडा जाने के संबंध में मवेशियों को छोडने पर सख्त हिदायत दी जाए।

 प्र.राजस्व अधिकारी श्री महेश वर्मा द्वारा बताया गया कि सडको पर बैठने वाले आवारा पशुओं को पकडने की कार्यवाही मुहिम चलाई जाकर राजस्व शाखा द्वारा की जा रही है। अब तक 325 आवारा पशुओं को पकड कर कांजी हाउस में बंद किया गया है। जिसमे 153 मवेशी अलग-अलग गौशालाओं में भेजे गये है। 172 पशु पालकांे द्वारा अपने पशुओं को छुडाने के लिए 14 हजार 900 रुपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है। समय समय पर पशु पालको को ऐलान के माध्यम से पालतु पशुओं को खुला ना छोडने की हिदायत दी जाती है। आवारा पशु रोड पर घुमते पाये जाने पर मुहिम चलाई जाकर आवारा पशुओं को समय-समय पर पकड कर कांजी हाउस में बंद भी कराया जाता है। नियत अवधि पश्चात मवेशियों को गौशाला भेजने की कार्यवाही की जाती है। इसी प्रकार निकाय की स्वास्थ्य शाखा द्वारा आवारा कुत्तो के विरूद्ध नगर पालिका द्वारा 1209 कुत्तो को पकडकर टीकाकरण एवं बंधियाकरण की कार्यवाही भी की गई है। नगर पालिका द्वारा कुत्तो को पकड़ने का विशेष अभियान चलाकर 475 कुत्तों को पकड़कर शहर से बाहर जंगल में छोड़ा गया है।

 नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति छाया जोशी द्वारा समस्त व्यवसायियों/नागरिकों एवं पशु मालिकों से अनुरोध किया है कि दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सामग्री नहीं रखे दुकान के अंदर ही व्यवसाय करें। ना ही दुकानों/मकानों के सामने कुडा करकट डाला जावे तथा पशु मालिक अपने पशुओं को उनके नियत स्थान/बाडे पर बांध कर रखे खुला ना छोडे। अन्यथा की जाने वाली अशोभनीय कार्यवाही एवं असुविधा से बचें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!