डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा नगर मण्डल द्वारा उनके चित्र पर माल्यारपण कर जयंती मनाई

खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन बडवाह

 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा नगर मण्डल द्वारा उनके चित्र पर माल्यारपण किया जिला मंत्री दीपक सिंह ठाकुर ने बताया की जन संघ के सस्थापक श्री मुखर्जी का आज जन्मदिन है और प्रदेश संगठन के निर्देशान्नुसार मण्डल स्तर पर जन्म दिन मनाया जा रहा है मुखर्जी का नारा था एक देश मे दो निशान दो विधान दो प्रधान नही चलेंगे नेहरू जी ने काश्मीर मे यह लागू कर रखा था मुखर्जी नेहरू जी

की सरकार मे मंत्री थे परंतु उनकी इस नीति के कारण उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और कहा भारत आजाद हो गया है इसलिए पूरे देश मे एक कानून लागू हो और काश्मीर मे भी एक ही कानून लागू हो एक प्रधान एक विधान और एक निशान ही लागू हो उनके संघर्ष से ही आज काश्मीर मे धारा,,370 खत्म हुई इस कार्यकम नगर मण्डल adhach गणेश पटेल डाक्टर बी आर अग्रवाल साब चन्द्रपाल सिंह तोमर रवि earane एशवरय उमड़ेकर अंकित गुप्ता नरसिंह सुरागे टोनू ठाकुर बृजेश यादव बाबा pachiya शशंक जैन शानु जैन तेजस सोनी सभी भाजपा कार्यकर्ता upshthith थे संचालन अंकित जी गुप्ता ने किया और आभार eashwary umdekar ने किया

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!