पुलिस थाना करही का सरहानीय कार्य- ग्राम पिपल्या बुजुर्ग मे हुई चोरी के आरोपीयो को 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

खरगोन जिला ब्यूरो🖊️ चीफ जीतू पटेल

लोकेशन करही                                                                          पुलिस थाना करही का सरहानीय कार्य- ग्राम पिपल्या बुजुर्ग मे हुई चोरी के आरोपीयो को 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

@ आरोपीयो से जप्त किये गये चोरी किये विमल पान मसाला के 31 पैकेट तथा 1,46,800 रुपए नगदी

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री अतुल सिंह द्वारा चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) श्री मनोहर सिंह बारिया द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में थाना करही पर किराणा दुकान मे हुई चोरी के आरोपीयो को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) श्री मनोहर सिंह बारिया व अनुविभागीय अधिकारी बड़वाह (पुलिस) श्रीमती अर्चना रावत द्वारा थाना स्तर पर आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम गठन करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में पुलिस टीम द्वारा आरोपिया को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- ग्राम पिपल्या बुजुर्ग मे किराणा दुकान संचालित करने वाले फरियादी महेन्द्र पिता सुभाष चोहान ने थाना पर रिपोर्ट कराई की दिनांक 01.07.24 को मैं दुकान के गल्ले मे 70000 रुपये नगदी रख कर अपने मुनीम कमल गुर्जर निवासी पिटामली पर विश्वास कर कुछ काम से इंदौर चला गया था दिनांक 02.07.24 को पुनः दुकान पर आया तो दुकान के गल्ले मे पैसे नही थे और स्टाक का सामान मिलाने पर दुकान से 31 विमल पान मसाला के पेकेट किमती 3720 रुपये भी गायब थे। मुनीम कमल से पुछताछ करते उसने इस बारे मे कोई जानकारी नही होना बताया , दुकान पर आये ग्राहक महेन्द्र शुक्ला ने बताया की मैं कल दुकान पर आया था तब मुनीम कमल गल्ले से रुपये निकाल रहा था जिस पर पुनः कमल से पुछताछ करते मना करने लगा। फरियादी ने दुकान मे हुई चोरी के संबंध मे अपने मुनीम कमल गुर्जर पर शंका व्यक्ति की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना करही पर अपराध क्र 240/24 धारा 306 बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

संदेही कमल गुर्जर से पुलिस द्वारा सख्ती से पुछताछ करने पर दुकान मे चोरी करना कबूला दिनांक 01.07.2024 को गल्ले से चोरी किये गये 70000 रुपये तथा विमल के 16 पैकेट अपने घर की अलमारी मे रखना बताया एवं 15 पैकेट ग्राम बरलाय मे किराणा दुकान संचालित करने वाले राकेश तँवर को बेचना बताया तथा पूर्व मे भी दुकान मे काम करने वाले अपने साथियो की मदद से 05 बार किराणा दुकान से विमन पान मसाला के दाग ग्राम बरलाय मे किराणा दुकान संचालित करने वाले राकेश तँवर को 75000 मे बेचना बताया । आरोपी की निशादेही से उसके घऱ से 70000 रुपये नगद तथा 16 विमल पान मसाला के पैकेट जप्त किये गये तथा आरोपी राकेश के घर से पूर्व मे चोरी किये 05 दाग विमल पान मसाला फुटकर मे बेचकर कमाये गये 75000 रुपये नगद तथा 15 पैकेट विमल पान मसाला के जप्त किये । मुनीम कैलाश गुर्जर अपनी दुकान मे काम करने वाले राहुल पिता रघुनाथ निवासी पिपल्या खुर्द , नवीन पिता नवलसिंह केवट निवासी पिटामली तथा सतीश पिता मुकेश केवट निवासी पिटामली के साथ दुकान से समान चोरी कर बेचना बताया जिसको बेच कर मिलने वाले पैसे सभी आरोपी आपस मे बाँट लेते थे।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम एवं पता

1.कमल पिता मंशाराम गुर्जर उम्र 38 साल निवासी पाँण्डयाघाट खेडी

2.राकेश पिता ध्यानसिंह तँवर जाति राजपूत उम्र 37 साल निवासी बरलाय

3. राहुल पिता रघुनाथ जाति नाथ उम्र 21 साल निवासी पिपल्या खुर्द

4. नवीन पिता नवलसिंह परिहार जाति गुर्जर उम्र 18 साल निवासी पिटामली

5. सतीश पिता मुकेश केवट जाति नावडा उम्र 18 साल निवासी पिटामली

सराहनीय कार्य – उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी करही निरी राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व मे उनि रघुनाथ तिरोले , प्रआर 492 रकमसिहं , प्रआर 826 कैलाश अनारे , आर 821 अभिषेक , आर 287 अमित पाल , आर 514 पंजाब सिंह , आर 648 सचिन चौहान का विशेष योगदान रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!