रिपोटर:- शेख आसिफ़
लोकेशन:- खंडवा
खंडवा के प्रगति दिव्यांग सेवा समिति के द्वारा संचालित निःशुल्क दिव्यांग सहायता (परामर्श) केंद्र जनपद पंचायत कार्यालय परिसर खंडवा के 1 वर्ष पूरे होने पर समिति के सदस्यो ने हर्ष व्यक्त किया समिति के महासचिव रविंद्र चौहान ने बताया कि निःशुल्क दिव्यांग सहायता (परामर्श) केंद्र के माध्यम से जिले के कई दिव्यांग साथियों को पेंशन, रोजगार, ट्राइसिकल, बैसाखी, कृत्रिम पैर , udid कार्ड, रेल्वे प्रमाण पत्र एवं केंद्र व राज्य शासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित की जा रही योजनाओं का दिव्यांग जनों को लाभ दिलवाने का कार्य किया जा रहा है , इस मौके पर मध्य प्रदेश विकलांग मंच के आनंद मालाकार, विपिन राठौर, अखिलेश गुर्जर, सुभाष सेन,धर्मेंद्र मालाकार, वकील मंजु तवर, पिंकी विश्वकर्मा, रीना गुगल, रीना केवट, ललिता मुजाल्दे, मंजू गायकवाड़, श्रीमती आशा सोनी प्रहलाद पवार, फतेहसिंह, मधु गौर, रमेश चौहान, सुरेश मालवीय, सुकलाल मोरे, ओमप्रकाश, अशोक पटेल, योगेश काजले, गोविंद सिलाले, त्रिलोक आटुदे, मोहन सोलंकी, मुकेश महाजन, ममता महाजन आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply