हरदा सिराली जल गंगा संवर्धन अभियान 185 लोगो की मानव श्रृंखला
हरदा जिले में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड खिरकिया के नवांकुर संस्था सिराली के प्रभारी मुकेश कुम्हारे द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आज ग्राम पंचायत भगवानपुरा में 185 लोगों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर जल संवर्धन जल संचय पर्यावरण रक्षा करने हेतु संकल्प लिया गया।
इस दौरान सरपंच जयश्री काजले,सचिव राजेश खोदरे, मेट गोरेलाल यादव MSW स्टूडेंट दुर्गा तमखाने, राजेश कुम्हारे, मनोहर कोगे प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष अमर कनेरे सहित अन्य ग्रामीण मजदूर उपस्थित रहे। वही कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर जिला समन्वयक संदीप गौहर विकास खंड समन्वयक विनिता शाह के मार्गदर्शन में पर्यावरण संगोष्ठी आयोजित कर प्राकृतिक जल स्त्रोत बावड़ी, तालाब, नदी, कुआं आदि स्थानों की साफ सफाई कर स्वच्छता बनाए रखने के लिये *जल गंगा संवर्धन*
अभियान से जुड़ कर श्रमदान कर के पून: जीवित करना है। जिससे ग्राम में जल आपूर्ति पर नियंत्रण रखा जा सकता है जिससे आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना ना करना पड़े ।
Leave a Reply