अशोकनगर में 22 साल की युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया गया है
शुक्रवार को प्रशासन ने ये कार्रवाई की है। पहले घर का सामान बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे ढहा दिया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची तो घर पर ताला लटका था। कार्रवाई से पहले मकान पर बेदखली का नोटिस चस्पा किया था।
पढ़िए पीड़ित की कहानी, पीड़ित की जुबानी,,👇
‘एक साल से वह मेरे साथ गलत काम कर रहा था। शादी के लिए दबाव बना रहा था। कहता था- किसी को बताया तो तुझे और तेरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। मंगेतर को भी कई बार धमकाया। उस दिन तो तलवार और पाइप लेकर मुझे जबरन घर से ले जाने के लिए आया गया। मना किया तो पापा और भाई को पीटा।’
यह कहना है अशोक नगर की रहने वाली 22 साल की उस लड़की का। जिसे 29 मई को आरोपी कालू उर्फ सलीम ने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर उसे घर से उठाकर ले जाने की कोशिश की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को अगले दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अन्य तीन को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया।
पीड़ित ने बताया- ‘आरोपी कालू मुझे लंबे समय से परेशान कर रहा था। धमकी देकर कई बार गलत काम किया। मैं मना करती तो जान से मारने की धमकी देता। कहता था तुझे तो मारूंगा ही, तेरे परिवार को भी खत्म कर दूंगा। तेरी जिससे सगाई हुई है, उसे भी मार डालूंगा। मैं किसी और से तेरी शादी नहीं होने दूंगा।’
’29 तारीख की शाम को मैं, पापा, छोटी बहन समेत पूरा परिवार घर पर ही थे। शाम साढ़े 6 बजे अचानक से कालू उर्फ सलीम, समीर, फारुख और अन्य लोगों के साथ आया। उनके हाथ में तलवार, पाइप और डंडा था। कालू ने मुझे साथ चलने के लिए कहा, तो मैंने मना कर दिया। इस पर वह आगबबूला हो गया। उसने मुझे पकड़ा और चींखने लगा। वह साथ चलने के लिए कहा रहा था।
आवाज सुनकर पापा बचाने आए तो उन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पापा को बचाने भाई दौड़ा तो उसे भी पीटने लगे। लोगों के इकट्ठा होने पर धमकाते हुए बाइक से वहां से चले गए। इसके बाद हम रात 8 बजे थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाने के बाद रात 11 बजे घर आए। हमें उसने जान का डर है।’
पीड़ित के भाई ने बताया कि शाम को शोर सुनकर बाहर आया तो देखा वो लोग पापा को पीट रहे हैं। बचाने दौड़ा तो तौफीक ने मेरे हाथ में तलवार से हमला कर दिया। शाहरुख ने भी पापा पर वार किया। मुख्य आरोपी कालू हमें धमका रहा था।
पीड़ित के भाई ने कहा- कालू मेरी बहन को लगातार परेशान कर रहा है। वह एक साल से उसके पीछे पड़ा है। बहन को कहता है मुझसे शादी कर। बहन ने बताया तो मैं तीन महीने पहले उसे समझाने गया था। मैंने कहा कि बहन को परेशान क्यों कर रहा है तो गालियां देने लगा। मुझे लगा इससे बात करना बेकार है, इसलिए उस बात को इग्नोर कर वहां से चला आया था।
शाम को विवाद के बाद हम थाने गए थे, यह बात उन्हें पता चल गई थी। लौटकर आए तो रात 12 बजे कालू का भाई शाहरूख दोस्तों के साथ वापस घर आया और धमकी दी। बोला- पुलिस ने पकड़ लिया तो छूट भी जाएंगे, फिर तुम्हारा क्या होगा, सोच लेना।
उसका कहना है कि वे तो आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर धमकाते रहते हैं। यदि पानी का टैंकर भी आ जाए तो कहते हैं अपने घर के सामने ले जाकर खड़ा करो। वे कई बार पानी नहीं भरने देते हैं। हालांकि हमने कभी भी उनकी शिकायत नहीं की।
लड़की के मंगेतर ने कहा- 10 जुलाई को हमारी शादी है। आरोपी ने कॉल कर मुझे कई बार धमकाया। कहता है कि यदि उससे शादी की तो तुझे जान से मार दूंगा। कई बार उसने बीच रास्ते में रोककर मारपीट की। चार दिन पहले भी इसी बात को लेकर मारपीट की थी। मैंने कहा- हमारी शादी तय हो चुकी है, तू जानता है फिर भी क्यों परेशान कर रहा है।
इस पर उसका कहना है कि तेरी शादी तो मैं होने नहीं दूंगा। शादी होने से पहले तुझे जान से खत्म कर दूंगा। तीन साल पहले हमारी सगाई हुई थी। रुपए की व्यवस्था नहीं होने के कारण हमने शादी की डेट आगे बढ़ा दी थी। मेरा ऑनलाइन वर्क है। शहरभर में ऑर्डर पर आना-जाना करता हूं। मुझे डर लगता है कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए।
Leave a Reply