प्रदेश की भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के महिलाओ पर की गई निर्लज्ज टिप्पणी पर साधा निशाना।प्रत्याशी पाटिल के समर्थन में प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा पहुंची खंडवा
प्रदेश की भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के महिलाओ पर की गई निर्लज्ज टिप्पणी पर साधा निशाना।प्रत्याशी पाटिल के समर्थन में प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा पहुंची खंडवा,
कहा इस बार फिर मोदी सरकार के साथ प्रदेश की 29 लोकसभा हम सीटें जनता के आशीर्वाद से जीतेंगे,
खंडवा।। 13 मई को होने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन मे एवं उनको विजय श्री प्राप्त हो इस हेतु पार्टी प्रदेश पदाधिकारी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री यादव पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा एवं पार्टी के प्रकोष्ठो मोर्चा के पदाधिकारीयो ने खंडवा पहुंचकर प्रचार प्रसार को गति प्रदान की और संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से फिर कमल खिलाने का अनुरोध किया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रत्याशी श्री पाटिल के समर्थन में प्रदेश की प्रवक्ता नेेहा बग्गा दो दिवसीय प्रवास पर खंडवा पहुंची, नेहा बग्गा ने सिख समाज के सामाजिक बंधुओ से भी मुलाकात कर मतदान अवश्य रूप से करने का अनुरोध किया , गुरुवार खंडवा पहुंची नेहा बग्गा का चुनाव कार्यालय में हर्षा ठाकुर, निशा अग्रवाल ,प्राची टूटेजा ने स्वागत अभिनंदन किया, नेहा बग्गा ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए गुरमीत उबेजा, राजू जैन, अणिमा उबेजा का भी स्वागत किया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने शुक्रवार को खंडवा के पत्रकारों से भी चाय पर चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है बल्कि लगातार उनके नेता अपमान करते हैं, कांग्रेस के नेता कांतिलाल भूरिया द्वारा महिलाओं पर दिया गया बयान घर मे दो पत्नी उनको मिलेगा एक – एक लाख यानी दो लाख का फायदा” कांग्रेस के कान्ति लाल भूरिया का यह बयान उनके कांग्रेस सोच और मुस्लिम लीग से प्रभावित विचारधारा का समर्थन करते हुई साफ़ नजर आता है, उनके इस बयान का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी समर्थन दे रहे है, जिससे कांग्रेस की नीयत विकास की कम, महिला शक्ति का शोषण करने वाली और देश को धर्म और जाति मे बांटने वाली है, नेहा ने कहा कि कांग्रेस का आचरण सदैव से ही महिला विरोधी रहा है जिस पार्टी का प्रदेशअध्यक्ष महिला में रस और चाशनी ढूंढ रहे हो, ऐसे जीतू पटवारी और कांतिलाल भूरिया ध्रुवीकरण के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं, कांतिलाल भूरिया का महिलाओं के अधिकार को खत्म कर जिस प्रकार से बहु विवाह प्रथा को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं उससे कांग्रेस पार्टी का मुस्लिम लीग मेनिफेस्टो देश विरोधी और साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देता है, कांग्रेस का महिलाओं के प्रति मानसिक और शारीरिक शोषण का रवैय्या निंदनीय है जिसका भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है । प्रदेश की जनता इसका जवाब लोकसभा चुनाव में देगी जिसका परिणाम हम सब 4 जून को देखेंगे, अबकी बार 400पार, इस बार फिर मोदी सरकार के साथ भाजपा को मप्र में 29 मे से 29 सीटें जनता देंगी I
Leave a Reply