50 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय, विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिखाई सजगता क्रेन बुलाकर गाय को सुरक्षित निकाला बाहर
टीकमगढ़। शहर के बतख चौराहे के पास एक गाया कुएं में गिर गई। मोहल्ले वालों की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस सहित नगर पालिका अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद क्रेन की मदद से गाय को बाहर निकाला गया। विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक सेन बताया कि आज बतख चौराहे के पास करीब 50 फीट गहरे कुएं में गाय के गिरने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो गाय कचरे से भरे कुएं में पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार देर रात गाय कुएं में गिर गई थी। सुबह लोगों ने देखा तो वार्ड पार्षद सहित अधिकारियों को सूचना दीए लेकिन सुबह 10 बजे तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली थाना प्रभारी और नगर पालिका सीएमओ को फोन लगाकर गाय को कुएं से बाहर निकाले जाने की बात कही। इस दौरान वार्ड नंबर 14 के पार्षद पति पंकज प्रजापति और वार्ड 23 के कांग्रेस पार्षद रामकुमार यादव भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने क्रेन मौके पर बुलाई और स्थानीय लोगों की मदद से गाय को कुएं से बाहर निकाला गया। अशोक सेन ने बताया कि करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला जा सका।
कई स्थानों पर खुले पड़े कुएं
शहर के कई मोहल्लों में पुराने कुएं खुले पड़े हैं। ज्यादातर कुओं में लोग कचरा डालने लगे हैं। कुछ कुएं काफी गहरे हैंए लेकिन उनके चारों ओर सुरक्षा घेरा नहीं बनाया गया है। विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से खुले पड़े कुओं के चारों ओर सुरक्षा घेरा तैयार करने की मांग की है। ताकि आगे इस तरह के हादसे ना हो सके।
Leave a Reply