सागर में कांग्रेस को जोरदार झटका, कांग्रेस विधायक ने थामा बीजेपी का दामन
सागर जिले वैसे तो बीजेपी का गड़ माना जाता रहा है परंतु यहां की एक न एक सीट पर कांग्रेस काबिज रही है इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भी यह देखने को मिला क्योंकि सागर जिले की आठ विधानसभा सीट में से पिछले वार कांग्रेस बड़ा और देवरी विधानसभा में काबिज थी जैसे तैसे बीजेपी ने बंडा और देवरी में अपना परचम लहराया था परंतु उसे बीना विधानसभा सीट को अपने हाथ से गवाना पड़ा था जिससे बीजेपी का जिले की सभी सीटों पर जीत का सपना अधूरा सा रह गया था
क्योंकि बीना से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व विधायक महेश राय को कांग्रेस की निर्मला सप्रे के हाथो हर का सामना करना पड़ा था।परंतु जैसे ही कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी का दामन थामा तो बीजेपी का वह सपना आज पूरा हो गया जिसे उसने कुछ महीनो पहले हुए विधानसभा चुनावों में देखा था ।
गौरतलब है की सागर के बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने आज सागर के राहतगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करने आए सूबे के मुखिया डॉ मोहन यादव के समक्ष बीजेपी को सदस्यता ग्रहण की।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सप्रे जी का गमछा पहनाकर स्वागत किया।
बीजेपी में ज्वाइन के वक्त कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित बीजेपी के अनेकों नेता उपस्थित रहे।
Leave a Reply