कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे सीईओ रोहित सिसोनिया ने मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का लिया जायजा
हरदा लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान 7 मई को होगा। इससे पूर्व 6 मई को सुबह से ही मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी मशीन का वितरण पॉलिटेक्निक कॉलेज से किया जाएगा। हरदा एवं टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को पॉलिटेक्निक कॉलेज से ही वाहनों से उनके मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा।
शनिवार शाम को कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया के साथ-साथ हरदा विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग अधिकारी कुमार सानू और टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग अधिकारी महेश बडोले भी मौजूद थे । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक चौकसे ने मतदान दलों को मतदान केदो तक ले जाने और वापस लाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
Leave a Reply