एक ही परिवार के तीन लोगों की मनमानी फेरा योजनाओं पर पानी,बच्चों के निवालों पर ग्राम पंचायत पनयारा खेरा कर्मचारियों की नजर
टीकमगढ़। जिले के जनपद पंचायत जतारा के ग्राम पंचायत पनयारा खेरा के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को भोजन और दलिया नहीं बांटा जा रहा है। 30 अप्रैल को ग्रामीणों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। शुक्रवार को महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक गांव पहुंची और ग्रामीणों के बयान दर्ज कर पंचनामा बनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पर खाद्य सामग्री नहीं बांटे जाने के आरोप लगाए। पनयारा खेरा निवासी संगीता अहिरवार, विनीता अहिरवार ने बताया कि आंगनवाडी केंद्र में बच्चों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जाता है। गर्भवती महिलाओं को शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ भी नहीं किया जा रहा। बच्चों को खिचड़ी, दलिया भी नहीं बांटा जा रहा है। ग्रामीणों ने महिला बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई थी। ग्रामीणों के अलावा जिला पंचायत सदस्य प्रतिमा यादव ने भी इस संबंध में शिकायत की थी।
आंगनवाड़ी में एक ही परिवार के लोग-
ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता, सहायिका और आशा कार्यकर्ता एक ही परिवार के हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी यादव पढ़ी-लिखी नहीं है। उनके पति देशपत यादव आंगनवाड़ी का संचालन करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों को भोजन और खाद्यान्न मांगे जाने पर गाली गलौज कर भगा दिया जाता है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिमा यादव ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में लक्ष्मी यादव कार्यकर्ता हैं। उनकी ननद खिलन यादव सहायिका है। इसके अलावा लक्ष्मी की बहू आशा कार्यकर्ता है। आंगनबाड़ी केंद्र में एक ही परिवार का कब्जा है। जिससे वे मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं।
Leave a Reply