संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमरे हनुमत बलबीरा- हनुमान जयंती पर झाबुआ क्षैत्र के विभिन्न आयोजनों में शामिल हुए वन मंत्री श्री चौहान
प्रदेश – देश की खुशहाली की कामना के साथ वन मंत्री श्री चौहान ने झाबुआ विस क्षैत्र के विभिन्न मंदिरों में माथा टेका
झाबुआ।
श्रीराम भक्त हनुमान जयंती पर वन मंत्री मप्र शासन श्री नागरसिंह चौहान ने विधानसभा झाबुआ के विभिन्न ग्रामों और नगरों में स्थित हनुमान जी के मंदिरों में पहुंचकर दर्शन लाभ लिया वन मंत्री सर्वप्रथम क्षेत्र ही नहीं मध्य प्रदेश सहित गुजरात , राजस्थान में बाबा हनुमान जी के प्रमुख साधना स्थल के रूप में प्रसिद्ध ग्राम पीपलखुंटा स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माथा टेककर क्षैत्र, प्रदेश और देश के लिए मंगलकामना की। पश्चात वे ग्राम भगोर स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे और दर्शन लाभ लिया।इस अवसर पर वन मंत्री ग्राम खेरमाल में दर्शन लाभ पश्चात झाबुआ जेल बगीचा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर वन मंत्री श्री नागरसिंह चौहान , नगर की श्री संकटमोचन सेवा समिति हनुमान टेकरी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री हनुमान जयंती के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने समिति सदस्यों से चर्चाकर जानकारी ली। यहां से वे ग्राम पिटोल में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर दर्शन लाभ हेतु पहुंचे। नगर प्रवास के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी , लोकसभा कार्यालय संयोजक श्री ओमप्रकाश राय , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शैलेष दुबे , उद्योगपति श्री ब्रजेंद्र शर्मा , श्री संकटमोचन सेवा समिति हनुमान टेकरी के सभी सदस्य उपस्थित थे l
Leave a Reply