नाले में मिला 30 वर्षीय युवक का शव-टीकमगढ़-झांसी हाईवे के पास की घटना, जांच में जुटी पुलिस
टीकमगढ़। टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर दिगौड़ा थाना क्षेत्र के पूनोल नाले में रविवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों मामले की सुचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पहचान कराई। दिगौड़ा पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पूनोल नाले में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर मामले की जांच की गई। इस दौरान नाले के पास सडक़ किनारे एक बाइक खड़ी मिली। बाइक की नंबर प्लेट से पता लगाया गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुशील पिता हनुमत यादव निवासी कुर्राई के तौर पर हुई। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। नाले से शव बाहर निकाल कर परिजनों से पहचान कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच के लिए फ ोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
शनिवार रात घर से निकला था युवक-
पुलिस की पूंछतांछ में परिजनों ने बताया कि शनिवार रात सुशील रिश्तेदारी में रतनगुआं जाने का बोलकर घर से बाइक लेकर निकला था। रविवार को उसका शव नाले में पड़े होने की सूचना पहुंची और बाइक घटना स्थल के पास सडक़ किनारे खड़ी मिली। परिजनों ने सुशील की हत्या की आशंका जताई है।
Leave a Reply