अवैध शराब के ठिकानों पर दी जा रही लगातार दबिश, मामले उजागर,कुड़ीला पुलिस ने उड़ाई अवैध शराब कारोबारियों की नींद, लाखों की शराब बरामद

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

अवैध शराब के ठिकानों पर दी जा रही लगातार दबिश, मामले उजागर,कुड़ीला पुलिस ने उड़ाई अवैध शराब कारोबारियों की नींद, लाखों की शराब बरामद

टीकमगढ़। अवैध शराब का कारोबार यूं तो जिले के अधिकांश इलाकों में चल रहा है, लेकिन कुड़ीला पुलिस ने इन शराब बिक्रेताओं की नींद उड़ा दी है। अवैध शराब बेंचने वालों को हवालात तक घसीटने में पुलिस को यहां कामयाबी मिल रही है। पूर्व में उजागर हुए मामलों के साथ ही यहां एक और मामला उजागर हुआ है। बड़ी मात्रा में बरामद हुई अवैध शराब के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। इतना ही नहीं अवैध शराब बिक्रेताओं में हडक़ंप मचा हुआ है। बताया गया है कि थाना कुड़ीला पुलिस के द्वारा अवैध शराब 796 लीटर कीमती 4 लाख 29 हजार 850 रुपए की जप्त की गई। इसके साथ ही पुलिस ने 18 सौ लीटर महुआ लहान को नष्ट कर अवैध शराब के कारोबारियो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। बताया गया है कि पुलिस महा निरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा पुलिस उपमहा निरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब बनाने, विक्रय करने, परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुड़ीला उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह घोसी के नेतृत्व में थाना कुड़ीला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग ठिकानों पर दविश देकर अवैध शराब बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बताया गया है कि 11 अप्रैल 2024 को रात्रि करीबन 10:30 बजे ग्राम हीरापुर के शंकर राय पिता मोहन राय उम्र 39 साल निवासी हीरापुर के घर के पीछे बने बेड़ा में रखे भूसा के ढेर में से अबैध देशी शराब 297 लीटर कीमती 1 लाख 49 हजार 5 सौ रुपए व अंग्रेजी शराब 180.3 लीटर कीमती 1 लाख 41 हजार 720 रुपए कुल अवैध शराब मात्रा 477 लीटर 300 मिली कीमती करीबन 2 लाख 91 हजार 220 रुपये की मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार दूसरा मामला हीरापुर का बताया गया है। यहां 11 अप्रैल 2024 को रात्रि करीबन 11: 00 बजे ग्राम हीरापुर के राम कृपाल राय पिता मोहन राय उम्र 37 साल निवासी हीरापुर के घर के पीछे बने बेङ़ा में रखे भूसा के ढेर में से अबैध देशी शराब 211.5 लीटर कीमती 1 लाख 05 हजार 750 रूपए व अंग्रेजी शराब मात्रा 32.04 लीटर कीमती 25 हजार 380 रुपये एवं हाथ भट्टी बनी कच्ची शराब मात्रा 75 लीटर कीमती 7500 रुयपे कुल मात्रा 318 लीटर 540 मिली कीमती करीबन 1 लाख 38 हजार 630 रुपये की मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

शराब बनाने की सामग्री की नष्टï-

बताया गया है कि पुलिस ने अभियुक्त राम कृपाल राय पिता मोहन राय उम्र 39 साल निवासी हीरापुर के बेड़ा में करीब 60 प्लास्टिक के डिब्बों एवं 10 सूत के बोरों में करीब 18 क्विंटल महुआ लहान एवं सूत के बोरो में गुङ की 10 पारियाँ बजनी करीब 2 क्विंटल एवं कच्ची हाथ भट्टी महुआ की शराब बनाने की सामग्री को समक्ष साक्षियान के मौके पर नष्ट किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह घोषी थाना प्रभारी कुड़ीला, सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार, प्रआर उदल सिंह, प्रआर दीपक गंगेले, प्रआर मुन्नालाल प्रजापति, आरक्षक तरूण गंधर्व, अभिषेक कुर्मी, चंद्रकांत उपाध्याय, गिरजेश लोधी, रोहित घोष, जीतेन्द्र चंदेल, नीरज पाल, मोहन अहिरवार, जगदीश मोरी, योगेन्द्र कुमार, महिला आरक्षक प्रीति पाठक, हेमलता अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ज्ञात हो कि कुड़ीला थानान्तर्गत अब तक अनेक इलाकों में दबिश देकर शराब आरोपियों को दबोचा जा चुका है। लाखों रूपए की अवैध शराब बरामद कर पुलिस ने शराब बिक्रेताओं की नींद उड़ा दी है। एसपी श्री काशबानी के निर्देशन में चलाई जा रही मुहिम के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी जारी बनी हुई है। कहा गया है कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से किया जाता रहा है। अवैध शराब बिक्री के मामलों को उजागर करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। उम्मीद की जा रही है कि अन्य इलाकों में होने वाली अवैध शराब बिक्री पर भी जल्दी काबू पा लिया जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!