रमजान माह में एक नेकी करने पर मिलता है 70 नेकियों का सबाब
पलेरा। नगर की बस स्टैंड मस्जिद में रोजा ईफ्तार का आयोजन किया गया। इस दौरान बीजेपी नेता अतुल खटीक सहित बढ़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। बताया गया है कि इन दिनों इस्लाम का पवित्र महीना रमजान का चल रहा है। जिसमें सभी बच्चे- बढ़े, महिला एवं पुरुष रोजे रख कर इबादत करके अपने रब को मनाने में लगे है। बताया गया है कि इस महीने में 1 नेकी के बदले 70 नेकियों का सबाब मिलता है। बताया गया है कि सोमवार को 27 में रोजे के दौरान अतुल खटीक ने पलेरा मस्जिद में पहुंच कर रोजदारों के साथ शामिल होकर रोजा खुलवाया। इसके साथ सभी लोगों ने खुदा से दुआ मांगी कि इस पलेरा के साथ- साथ दुनिया में अमन चैन और भाईचारा बना रहे। इस भाजपा के अतुल खटीक के साथ नसीम बाबा, अहसान मंसूरी, फ करुद्दीन खान, सकील खान, अनीस खान, अमजद, इदरीस खान सहित बढ़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे।
Leave a Reply