हिंदू नव वर्ष मनाने की तैयारियां हुई पूरी, धर्ममय हुआ नगर- श्रद्धालुओं के साथ ही नागरिकों की समस्याओं का हो निराकरण-अनुराग नायक

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

हिंदू नव वर्ष मनाने की तैयारियां हुई पूरी, धर्ममय हुआ नगर- श्रद्धालुओं के साथ ही नागरिकों की समस्याओं का हो निराकरण-अनुराग नायक

जतारा । नगर के पेयजल संकट से निबटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जायेगे। इसके लिए नये जल स्त्रोत खोजे जायेंगे, वहीं पाईप लाईनों से पानी पहुंचाने के भी प्रयास किए जायेंगे। नवरात्रि महापर्व के दौरान लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के प्रयास तेजी से किये जाएंगे। यह बात यहां नगर पालिका अध्यक्ष अनुराग नायक ने कही। बताया गया है कि चैत्र मास की नवरात्रि के चलते नगर के सभी मन्दिरों को दुल्हन की तरह सजा लिया गया है । यह जानकारी देते हुए महिला रामप्यारी ने बताया कि सोमवार से नव रात्रि आरंभ हो चुकी है और हिन्दू नववर्ष जहाँ नगर के सभी मन्दिरों को लगभग दुल्हन की तरह सजा लिया गया है, तो वही महिलाओं सहित पुरुष भी माता रानी के लिए नौ दिन का उपवास रखकर घर-घर जवारे रखे जाएँगे। बताया गया है कि वहीं नगर के लोग माता रानी की भक्ति में लीन रहेंगे। नौ दिन नगर धर्ममय बना रहेगा। इस प्रकार नव रात्रि सहित विभिन्न नगर में आयोजित कार्यक्रमों में व्यवस्था बनाने हेतु श्री अध्यक्ष ने कमरकस ली है, जहाँ बड़ी देवी मन्दिर से लेकर विभिन्न मार्ग पर नगर परिषद अध्यक्ष अनुराग रामजी नायक ने हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि की नगर के लोगों को बधाई दी और साथ-साथ में नगर पंचायत के कर्मचारियों को भी दिशा निर्देश दिए हैं की नगर की विभिन्न व्यवस्थाओं को चुस्त बनाने हेतु नौ दिन साफ -सफ ाई एवं मार्गो पर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कर लाइटों को चालू करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश किए ताकि जल चढ़ाने जाने वाले लोगों को परेशानियों का समाना ना करना पड़े। इस प्रकार अध्यक्ष श्री नायक ने कहा की विभिन्न व्यवस्थाओं पर कर्मचारियों द्वारा गौर नहीं किया गया तों लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को कतयी बक्शा नहीं जायेगा। इसी प्रकार पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम कर लिए गये हैं। जहाँ नव रात्रि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। नगर परिषद अध्यक्ष अनुराग नायक ने कहा कि नगर में बढ़ रही पानी की समस्या को लेकर जतारा के चंदेल कालीन मदन सागर तालाब में पानी की समस्या हल करने के लिए एक खोदा जाएगा, जिससे नगर के लोगों को टेंकरो से पानी सप्लाई की जाएगी। जहां तक हो सके तो जिस मोहल्ले में और वार्ड में पानी पाइप लाइन द्वारा जा सकता है, तो वहां पाइप लाइन द्वारा पानी दिया जाएगा, नहीं तो टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी। जिससे हमारे नगर के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके और नगर में खराब पड़े हैंडपंप को भी सुधारने का काम किया जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!