अवैध शराब विक्री के खिलाफ दिया एसपी को ज्ञापन-युवाओं की असमय मौत से बौखलाई महिलाएं, कहा- अवैध कारोबारियों पर कसे नकेल
टीकमगढ़। अवैध शराब बिक्री, जुआ और सट्टा के साथ ही आईपीएल सट्टा ने जिस तरह से शहर में लोगों को तबाह करना शुरू कर दिया है, वह आम आदमियों में चिंता का विषय बना हुआ है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी के लाख प्रयासों के बाद भी शहर में अवैध बिक्री का सिलसिला बदस्तूर जारी बना हुआ है। जहरीली शराब की बिक्री और उससे होने वाली मौतों के बाद अब लोगों में विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं। नौबत आंदोलन की चेतावनी तक आ गई है। शहर में बरबादी का जो सिलसिला बना हुआ है, उसके लिए पुलिस प्रशासन को भी कहीं न कहीं जिम्मेदार माना जाने लगा है। यदि प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता से ठोस कदम नहीं उठाए, तो निश्चित ही शहर की महिलाएं सडक़ों पर नजर आने लगेंगी। अवैध कार्यों पर रोकथाम के लिए यहां के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं। यहां के अधिकांश इलाकों में अघोषित कलारियों का संचालन पुरूष और महिलाओं द्वारा किया जाता रहा है। यदाकदा यह मामले पुलिस तक भी आते रहे हैं। यहां सोमवार को महिलाओं ने जिस तेजी से विरोध जताया है, उससे लगता है कि अब यह अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगना जरूरी हो गया है। बताया गया है कि जिले में अवैध शराब विक्री के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को शहर के रौरईया मोहल्ले की महिलाओं ने एसपी दफ्तर पहुंचकर अवैध शराब विक्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर रौरईया मोहल्ले में अवैध शराब की विक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बताया गया है कि शहर के रौरईया मोहल्ले में अवैध और मिलावटी शराब का सेवन करने से नौजवान लडक़ों की असमय ही मौत हो चुकी है। इसके अलावा शराब के नशे में लोग महिलाओं के साथ मारपीट करते आ रहे हैं। इसके विरोध में सोमवार को मोहल्ले की महिलाएं एकजुट होकर एसपी दफ्तर पहुंची।
अवैध शराब से हुई अनेक युवाओं की मौत-
उन्होंने एसपी रोहित काशवानी से मुलाकात कर मोहल्ले में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान कोमल चंद्र अहिरवार ने बताया कि शराब का सेवन करने से कुछ महीने पहले 24 वर्षीय रवि पिता प्रेमलाल अहिरवार की मौत हो गई थी। इसके पहले महेश अहिरवार, मुंडे अहिरवार, कादर अहिरवार सहित अन्य लोग भी अवैध शराब का सेवन करने से असमय मौत का शिकार हुए। महिलाओं ने कहा कि शहर में अवैध शराब का विक्रय पुलिस की सांठगांठ से हो रहा है। शराब के नशे में पति आए दिन घर में झगड़ा और मारपीट करते हैं। जिससे कई परिवार टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं।
एसपी ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा-
महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही अवैध और मिलावटी शराब बेचने वालों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो मोहल्ले की महिलाएं धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगी। महिलाओं की शिकायत पर एसपी ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यहां बता दें कि अधिकांश गरीब परिवारों को तबाह करने के लिए अवैध शराब का कारोबार उन्हीं इलाकों में किया जा रहा है। शहर की कालोनियों एवं अमीर घरानों के बीच अवैध शराब बिक्री का साहस अब तक बिक्री करने वाले नहीं दिखा सके है। यहां बता दें कि शहर के रौरईयां मुहल्ला, ढोंगा, मोटे का मुहल्ला, पुरानी टेहरी, तालदरवाजा, नवीन बस स्टेंड, कुचबंधियाना मुहल्ला सहित अन्य पिछड़े इलाकों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जाती रही है। इन इलाकों में शराब के नशे में उपद्रव करने वालों की कमी नहीं है।
आबकारी विभाग की उदासीनता जारी-
अवैध शराब बिक्री के मामले में पिछले कई सालों से आबकारी विभाग उदासीनता बरत रहा है। ठेकेदारों एवं अधिकारियों के बीच चली आ रही सांठगांठ और धांधली का खामियाजा यहां के गरीब परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। कई आबकारी दुकानें मनमाने तरीके से संचालित की जाती रही है। आबकारी विभाग की उदासीनता और लापरवाही के कारण ही बिक्री करने वालों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि शहर में कई कलारियों को ही मनमाने तरीके से संचालित किया जाता रहा है। सुविधा शुल्क के प्रभाव में बढ़ती अनियमिताओं और धांधली को लेकर उठते विरोध के स्वर लोगों के बीच चिंता का विषय बने हुए हैं। अब देखना है कि जिले में बढ़ते अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में पुलिस और आबकारी विभाग कहां तक कामयाब होता है।
Leave a Reply