Sj न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
रमजान में खास होती है शब-ए-कद्र की रात
अलिराजपुर(छकतला) – छकतला गांव कि अक्शा मस्जिद के इमाम मौलाना रासिद के द्वारा बताया गया कि रमजान महीने में आखिरी 10 रातों में से कोई 5 रातो में शब-ए-कद्र की रात होती है. रमजान माह की 21वीं, 23वीं, 25वीं, 27वीं, 29वीं रातो में से किसी एक रात में शब-ए-कद्र की रात होती है.मस्जिद के इमाम ने बताया कि हाफिज अमान और मौलाना जाफर द्वारा मुकामल्म कुरान शरीफ के 30 पारे विशेष नमाज तराबी में पढ़ कर सुनाए इस मौके पर मस्जिद के जिमेदारान ने नजराना(तोहफा)दिया गया. इस मौके पर हाजी मुबारिक मंसूरी,इमरान मंसूरी,इरफान मंसूरी, मुजम्मिल मंसूरी, मंजूर मंसूरी,मोहम्मद्तकी मंसूरी, जाकिर मंसूरी,फिरोज भाई मकरानी,हयात मंसूरी, जाहंगीर मकरानी,रहीम खत्री, ईधरीश खत्री आदि मुस्लिम समाजन उपस्थित रहे ।
Leave a Reply