भीषण गर्मी से राहत के लिए स्कूलों का समय परिवर्तन की मांग,पीएमयूएम शिक्षक संघ ने समय बदलने के लिए सौंपा ज्ञापन

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

भीषण गर्मी से राहत के लिए स्कूलों का समय परिवर्तन की मांग,पीएमयूएम शिक्षक संघ ने समय बदलने के लिए सौंपा ज्ञापन

टीकमगढ़। अप्रैल माह के शुरू से ही भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। नया सत्र 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। भीषण गर्मी में छात्र-छात्रों को स्कूल जाने से स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पडऩे की संभावना बनी हुई है। छोटे-छोटे बच्चे भरी दोपहर में स्कूल जा रहे है । बच्चों की स्वास्थ को ध्यान में रखकर पीएमयूएम शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सतीश खरे के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को विद्यालयों का समय प्रात: 7: 30 बजे से किए जाने की मांग रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा। अपर कलेक्टर चौहान ने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा की छात्रों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया जाएगा । ज्ञापन में मुख्य रूप से ब्रजेश असाटी, शिव प्रताप सिंह बुंदेला, अरविंद नामदेव, शैलेश जैन, ब्रजेश प्रजापति, सुरेश यादव, दीपेश रजक, राजेश नामदेव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!