ईनामी फरार स्थाई वारंटी को आर.रफीक खान ने पकड़ किया पदम नगर पुलिस के हवाले,₹5000 का एसपी ने किया था इनाम घोषित

शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा

ईनामी फरार स्थाई वारंटी को आर.रफीक खान ने पकड़ किया पदम नगर पुलिस के हवाले,₹5000 का एसपी ने किया था इनाम घोषित।

आज दिनाक01/04/24को प्रधान आरक्षक रफीक खान को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना पदमनगर का फरारी स्याई वारंटी ओमप्रकाश उर्फ गोलू पिता कैलाश चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी रामेश्वर चौकी के बाजू मे जवाहर गंज खंडवा जो इन्दोर मे फरारि काट रहा था

खंडवा के विशेष न्यायालय के प्र क्र 56 /19धारा 363 366 376 आई पि सि व पास्को एक्ट 5/6 मे फरार स्थाई वारटी अपने घर पर आया है सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी पदमनगर सर को जरिए मोबाइल पर वांरटी की सूचना दी बाद थाना प्रभारी अशोक कुमार चौहान टी आई साहब के आदेशनुशार आरक्षक रविंद्र 344 को साथ लेकर कर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुचा कर वारटी कि घेराबंदी कर तलाश किये मिलने पर नाम पता पूछा जो सही होने से पकड़कर थाना पदमनगर लेकर आये जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!