मुख़्तार के दादा डॉक्टर अहमद मुख्तार अंसारी देश की आज़ाhदी के लिए गांधी जी का साथ देने वाले नेता के रूप में जाने जाते है!
मुख्तार के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान 1947 की जंग में भारत के लिए नौसेना के की तरफ़ से लड़े थे और शहीद हो गये जिसके लिए उन्हें महावीर चक्र से नवाज़ा गया था!
मुख़्तार देश की बड़ी शख़्शियत पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के भतीजे है!
मुख़्तार अंसारी 5 बार विधायक के रूप में संवैधानिक पद पर रहे है,मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगततुल्लाह अंसारी 2 बार विधायक रहे है व भतीजा वर्तमान में विधायक है, उनके बड़े भाई अफ़ज़ाल अंसारी 5 बार विधायक और अब वर्तमान में दूसरी बार सांसद है, मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी भी वर्तमान में विधायक है!
मुख़्तार अंसारी पूर्वांचल में गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते है, वह अपनी विधायक निधि का 90% हिस्सा ग़रीबों की शिक्षा के लिए स्कूल और कॉलेजों पर ख़र्च करते थे
वह ग़रीब बेटियों की शादियां भी कराते थे, ग़रीबों पर जो रसूखदारों का कर्ज़ होता था, वह उस कर्ज़ को भी अपने पास से लौटाते थे!
इतने आपकी कॉलोनी में सदस्य नही है जितने मुख्तार के परिवार के लोग इस देश के इतिहास में अदब के साथ मेंशन किये गये है
इतने आपके परिवार में सदस्य नही है, जितने बार मुख्तार का परिवार संवैधानिक पदों पर रह चुका है व वर्तमान में भी है।
*शशि भूषण दूबे कंचनीय वरिष्ठ पत्रकार एवं यूपी स्टेट ब्यूरो
Leave a Reply