निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए सी-विजिल एप,डिप्टी कलेक्टर पूर्वा मंडलोई ने सी-विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण
नागरिकों को निर्वाचन संबंधी शिकायतें करने के लिए सी-विजिल मोबाईल एप उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कोई भी लाइव फोटो, वीडियो एवं ऑडियो शिकायत के रूप में उपलब्ध कराते हैं, तो अगले 100 मिनट में शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी। सी-विजिल एप से प्राप्त होने वाली शिकायतों निराकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधि कारी श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन में अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मंडलोई द्वारा 28 मार्च को कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित C-Vigil कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा गया। इस दौरान उन्होंने C-Vigil कंट्रोल रूम में कार्यरत शासकीय सेवकों से कहा कि वे C-Vigil के माध्यम से आनलाईन प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें।
Leave a Reply