उज्जैन कलेक्टर ने की हेल्पलाइन नम्बर जारी,प्राइवेट स्कूल संचालक अब एक जगह से किताबे,कॉपी,यूनिफार्म के लिए नही कर सकते बाध्य

इरफान अंसारी sj न्यूज एमपी रायसेन

कार्यालयीन समय में शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0734 251 3512 जारी

उज्जैन। जिले के स्कूल संचालक, प्राचार्य अब छात्रों को किसी एक दुकान या विक्रेता से पुस्तकें, कापियां, यूनिफार्म, जूते, टाई आदि खरीदने के लिये मजबूर नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने ने दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144(1)(2) के तहत स्कूल संचालकों, प्रकाशकों एवं विक्रेताओं के एकाधिकार को खत्म करने हेतु आज प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये हैं। जारी आदेश का उल्लंघन करने की शिकायत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं । हेल्पलाइन नंबर 0734 251 3512 पर कार्यालय समय में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
एडीएम अनुकूल जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, संस्था, आयोजक के विरूद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया की धारा-188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। आदेशों की अवहेलना किये जाने पर शाला के प्राचार्य, संचालक के साथ ही शाला प्रबंधन बोर्ड के सभी संचालक भी दोषी माने जायेंगे।
सवाल ये है जो जिस स्कूल का स्लेबर है सिर्फ वही मिलेगा जहाँ स्कूल वाले चाहेंगे अभिभावक को सरकारी कोर्स के अलावा प्राइवेट स्कूल कोर्स हर दुकान पर नही मिलेगा

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!