थाना बम्होरी कला पुलिस एवं एसएसबी बल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
लोकसभा चुनाव-2024
टीकमगढ़। आचार संहिता के तहत टीकमगढ जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु एवं आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना बम्होरी कला अंतर्गत ग्राम टीला नरेनी, निबोरा, मबई, इटाइली, रतवास, बराना, सिमरा, खरगुपुरा, कलरा, कंजना आदि ग्रामों में थाना प्रभारी बम्होरी कला उनि नीतेश जैन, चौकी प्रभारी कनेरा आकाश रूसिया द्वारा पुलिस स्टाफ एवं एसएसबी बल के साथ प्रभावी फ्लैग मार्च किया गया।
Leave a Reply