ब्रजेश पाटिल हरदा
9926012663
*हरदा रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई*
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन पर हरदा जिले मे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम की कार्यवाही निरन्तर की जारी है। वहीं रविवार को हंडिया तहसील के ग्राम मनोहरपुरा मे रेत के उत्खनन एवं परिवहन की जांच की गई। जिला खनिज अधिकारी आर. पी. कमलेश ने बताया कि मोके पर अवैध रूप से उत्खनन कर भंडारण किए गए लगभग 10 डम्पर रेत को जे सी बी द्वारा नष्ट किया गया और वाहनो के आवागमन के रास्ते को नाली खोदकर अवरुद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि जिले मे अवैध उत्खनन एवम परिवहन के रोकथाम की कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी।
Leave a Reply