Sj न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

अलिराजपुर (छकतला) – में आज 17 मार्च को तिवारिया हाट बाजार में काफी तादाद में लोग देखने मिले बता दे कि भागुरिया मेला के एक सफता पहले ये हाट बाजार लगता है इस में काफी तादाद में व्यापारी और लोग आते है और भागुरिया कि खरीदी करते है । बता दे कि इस हाट के 7 दिन बाद यानी 24 मार्च को यहां भागुरिया (पर्व)मेला भराएगा इस मेले में काफी तादाद में लोग आयेगे छकतला के पास महाराष्ट्र बार्डर, और गुजरात बार्डर, आति है हर साल कि तरह इस साल भी महाराष्ट्र और गुजरात से भी लोग आयेगे और विदेशो से भी पर्यटक यहां इस मेले का आनंद लेने आते है *इस भागूरिया (पर्व) मेले में आने वाले वाहनों के लिए*

– अलिराजपुर कि और से आने वाले वाहन को छकतला पेट्रोल पम्प के आगे रोका जाएगा, और बखतगढ़ कि और से आने वाले वाहनों को इंद्रावास में रोका जाएगा , फुलमाल कि और से आने वाले वाहनों को हाई स्कूल के पास रोका जाएगा , और गुजरात कि और से आने वाले वाहनों को मध्य प्रदेश बार्डर पर रोका जाएगा । भागुरिया मेले में आए झूले का समय 4 बजे तक रहेगा ,

4 बजे बाद झूले बंद किए जायेगे , इस मेले में बाजार में चुने से डली लाइन के बाहर कोई व्यापारी दुकान नही लगाएगा जिसे ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहेगी और जनता को भी परेशानी नहीं होगी , मेले में शाम 5 बजे बाजार में दुकान बंद करने का समय रहेगा । भागोरिया के दिन छकतला ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों और पुलिस कि नजर में रहेगा , कोई भी असमाजिक तत्व अभद्र व्यवहार करता है तो तुरत पुलिस को सूचना दी जाए, प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भगोरिया अनाज मंडी में भरेगा ।










Leave a Reply