विधायक सेना पटेल ने करोडो की लागत से निर्मित निर्माण कार्यो का किया भूमिपुजन

Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

 

*विधायक सेना पटेल ने करोडो की लागत से निर्मित निर्माण कार्यो का किया भूमिपुजन*

 

 

अलीराजपुर । जोबट विधायक सेना महेश पटेल द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास किये जा रहे । लगातार इनके द्वारा करोडो के कार्यो का भूमिपुजन किया जा रहा है । इसी कडी में आज शनिवार को 01 बजे जोबट ब्लॉक के ग्राम उबलड में 43 लाख एवं वाझांबयडा में 53 लाख की लागत से पुलिया निर्माण का भूमिपुजन किया गया। इसी प्रकार उदयगढ ब्लॉक के ग्राम हरदासपुर के चमका फलिया में 43 लाख का पुलिया निर्माण एवं वास्कला फलिया में 01 करोड के निस्तार तालाब निर्माण का भी भूमिपुजन किया गया। इस अवसर पर सरदार अजनार, फतेसिंह कछवाह, निहालसिंह भंवर, डॉ. राजेन्द्र सिह, मुस्तुफा बोहरा, विजय सरंपंच, राघु भाई पुर्व सरपंच, जगराम विश्वकर्मा, सोनु वर्मा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । जानकारी अनुसार कठ्ठीवाडा के गणपत फलिया में कांग्रेस सरंपच वरसिंह बारिया, भरतराज सिंह एवं ब्लॉक अध्यक्ष पारसिंह बारीया द्वारा 35 लाख के पुलिया निर्माण का भूमिपुजन किया गया। इस मौके कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे । देखा जा रहा है की विधायक सेना पटेल लगातार क्षेत्र में विकास कार्यो के लिये सक्रिय है तथा इनके द्वारा पुरी विधानसभा के अगल अगल ब्लॉकों में निर्माण एवं विकास कार्य किये जा रहे । वही जन समस्या से अवगत होने पर तत्काल संज्ञान में लेकर उसे पुरा करने का प्रयास करती नजर आती है तो आमजन भी इनकी प्रसंशा करते नजर आ रहे ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!