लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
पूर्व गृहमंत्री ने टीकमगढ़ में किया मीडिया से किनारा-नरोत्तम मिश्रा बोले- मैं आजकल कुछ नहीं बोल रहा,चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को टीकमगढ़ पहुंचे। चकरा रोड स्थित कार्यालय में उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि मैं आजकल कुछ नहीं बोल रहा हूं।
मीडिया से बोले- मैं आजकल कुछ भी नहीं बोल रहा हूं
दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत आज पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा टीकमगढ़ पहुंचे। पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अनिल बडक़ुल सहित एक दर्जन कांग्रेसियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इसके बाद नरोत्तम मिश्रा ने भटनागर कॉलोनी स्थित लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी कार्यालय में बैठक से बाहर निकलने उन्होंने मीडिया से किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि मैं आज.कल कुछ भी नहीं बोल रहा हूं। नरोत्तम मिश्रा ने टिकट नहीं मिलने के सवाल पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। अंगूर और पपीता साथ ले गए। बैठक के बाद नरोत्तम मिश्रा हाथ में अंगूर और पपीता की प्लेट लेकर बाहर निकले। यह नजारा पार्टी कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बना रहा। बाद में नरोत्तम मिश्रा फलों की प्लेट लेकर गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।










Leave a Reply