मोहन शर्मा म्याना
RTE में ऑनलाइन करवाए आवेदन की खुली,लॉटरी आवंटन पत्र हुए जारी ,अब प्राइवेट स्कूल में ले सकंगे प्रवेश
दिनांक 14 मार्च 2024 को आरटीई आनलाइन लाॅटरी के माध्यम से प्रदेश के मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश हेतु बच्चों की च्वााइस एवं पात्रता अनुसार स्कूल का आवंटन किया गया है। जिन बच्चों ने आवेदन किया था वह आरटीई पोर्टल से आवंटन की स्थिति चेक कर सकते है। जिनको स्कूल का आवंटन हुआ है वह आरटीई पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड करके दिनांक 15 मार्च से 22 मार्च 2024 तक आवंटन पत्र के साथ आवंटित स्कूल में प्रवेश ले सकते है। प्रवेश हेतु उपस्थित होने पर संबंधित स्कूल द्वारा आरटीई मोबाइल एप से एडमीशन रिपोर्टिग करना अनिवार्य है क्योकि जिनकी मोबाइल एप से एडमीशन रिपोर्टिग नही होगी वह प्रवेश मान्य नही होता है, अतः बच्चे के स्कूल में उपस्थिति के समय ही स्कूल द्वारा मोबाइल एप से फोटो लेना एवं पालक को प्राप्त ओटीपी के माध्यम से एडमीशन रिपोर्टिग अवश्य करें। स्कूल द्वारा एडमीशन रिपोटिंग करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 है। प्रथम चरण में आवंटित स्कूल में यदि प्रवेश नही लेना चाहते है तो जिन स्कूलों में सीटें रिक्त रह जायेगी उन स्कूलों की च्वाइस दर्ज कर सकेगे।
Leave a Reply