इरफान अंसारी Sj न्यूज़ एमपी उज्जैन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान घोषणा और दिखावे व सस्ती लोकप्रियता के लिए आडंबर के लिए अनेकों प्रयत्न करते हैं कुछ प्रयत्न अच्छे भी होते हैं जैसे उज्जैन में एक छोटी सी औद्योगिक इकाई स्थापित करने की घोषणा को मूर्त रूप देने, महाकाल लोक जैसी घोषणाओं ने मूर्त रूप लिया है लोक लुभावन लाडली बहना योजना बहुत ही लोकप्रिय बन रही ऐसा मुख्यमंत्री जी द्वारा हर दिन विज्ञापन के माध्यम से बताया जा रहा है प्रत्येक दिन का डाटा विज्ञापन के माध्यम से प्रचारित किया जा रहा है
लेकिन हद तो तब हो गई कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान क फेसबुक पेज पर लाडली बहना की पाती की पोस्ट को देखा , पोस्ट में लाडली बहना ने पोस्ट कार्ड पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान को अपने हाथों से लाडले भैया लिखा उस पत्र को देखकर मुख्यमंत्री जी अपने आप को रोक नहीं पाए होंगे और पत्र फेसबुक पेज पर डाल दिया , परंतु फेसबुक पर डाले हुए पत्र को देखकर कई सवाल खड़े कर दिए
(1) हम जन स्वास्थ्य रक्षकों के खुन लिखे पत्र लिखकर मामा मुख्यमंत्री के नाम पते पर भेजें वो आज तक नहीं पहूचे
(2) जन स्वास्थ्य रक्षकों के पत्र पहुंचे तो अभी तक पढ़ने का समय क्यों नहीं मिला
(2) जो पत्र फेसबुक पेज पर डाला गया है उस लाडली बहना का पत्र मुख्यमंत्री निवास तक कैसे पहुंचा जबकि उस पर मुख्यमंत्री का अता-पता नहीं लिखा है
मुख्यमंत्री जी ने स्वयं इस पत्र को फेसबुक पेज पर अपलोड किया है तो वह मात्र सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का खोखलापन और दिखावा है जो आपके अच्छे कार्यों को भी धुमिल करेगा और यदि फेसबुक पेज को कोई और देख रहा है तो वह अधिकारी कर्मचारी चुनावी समय में निश्चित ही आपकी छवि को धुमिल करने के प्रयासों में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अपनी भूमिका निभा रहा है ऐसे झूठे प्रचार आपके लिए और सरकार के लिए निश्चित ही हानिकारक है आपके द्वारा हुआ तब भी सुधार करें और कभी समय मिल जाए तो जन स्वास्थ्य रक्षकों के द्वारा खुन से लिखे पत्रों पर भी विचार करें और प्रदेश में स्वास्थ्य मित्र योजना बनाकर जन स्वास्थ्य रक्षकों का संविलयन कर प्रदेश में ग्रामीण स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण की दिशा में स्वास्थ्य मित्र नाम से एक नई योजना को आपके व भाजपा शासन काल की यादगार योजना बनाने की शुरुआत करें
Leave a Reply