छह साल की रिसर्च के बाद तैयार किया काढ़ा, खोल देता ब्लॉकेज,बीएससी की छात्रा समीक्षा सोनी ने किया दावा, 15 दिन का लगता है समय

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

छह साल की रिसर्च के बाद तैयार किया काढ़ा, खोल देता ब्लॉकेज,बीएससी की छात्रा समीक्षा सोनी ने किया दावा, 15 दिन का लगता है समय

टीकमगढ़। शहर में रहने वाली समीक्षा ने अपने दादा द्वारा लिखे गए हस्तलिखित आयुर्वेद के ग्रंथों पर 6 साल रिसर्च करने के बाद एक काढ़ा तैयार किया है, जो हार्ट ब्लॉकेज वाले मरीज को 15 दिन में तीन बार पिलाया जाता है। इससे ब्लॉकेज खुल जाते हैं। टीकमगढ़ जिले की छात्रा का दावा है कि उसके बनाए काढ़ा के तीन डोज में हार्ट के ब्लॉकेज खुल जाएंगे। यह दावा किया है शहर की एक छात्रा ने जिसने अपने 6 साल रिसर्च के बाद एक ऐसा आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया है जो 15 दिन के तीन खुराक में हार्ट के ब्लॉक खोल देगा। छात्रा का कहना है कि उसने हार्ट के मरीजों पर इसका प्रयोग किया है, जिसके परिणाम पॉजिटिव आए हैं। शहर की गणेशपुरम कॉलोनी में रहने वाली समीक्षा सोनी बीएससी कर चुकी हैं। समीक्षा का परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी आयुर्वेद दवाई का कारोबार करता आ रहा है। उनके दादा राजवैद्य प्रागीलाल सोनी थे, जिनके हस्तलिखित आयुर्वेद के ग्रंथों पर 6 साल रिसर्च करने के बाद समीक्षा ने काढ़ा तैयार किया है, जो हार्ट ब्लॉकेज वाले मरीज को 15 दिन में तीन बार पिलाया जाता है। इससे ब्लॉकेज खुल जाते हैं। समीक्षा ने बताया कि उसके दादा राजवैद्य थे। उनकी लिखित आयुर्वेद किताबों पर रिसर्च कर हर्बल काड़ा बनाया है। इसमें किसी भी तरह की एलोपैथी का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जड़ी बूटियों से तैयार किए गए इस काड़े की एक खुराक को हर 5 दिन बाद पीना है, जिससे 15 दिन में पूरे ब्लॉकेज खुल जाते हैं।

भारत में तीन करोड़ से अधिक है हार्ट के मरीज-

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वर्तमान में 3 करोड़ से अधिक हार्ट के मरीज हैं, जो एलोपैथी पर जीवित हैं। छात्रा समीक्षा का कहना है कि हार्ट ब्लॉकेज से लोगों को छुटकरा दिलाने के लिए उसने लगातार अध्ययन किया और दिन-रात मेहनत की है। कई रसायन को गलाने के लिए उसे 7-7 दिन तक जागना पड़ा, तब जाकर रिसर्च के परिणाम सामने आए हैं। टीकमगढ़ में शासकीय सेवा से रिटायर्ड हुए आयुर्वेद चिकित्सक डॉ महेश बुखारीया कहते हैं कि आयुर्वेद में इस तरह के फार्मूला है, जो किसी भी तरह के ब्लॉकेज को खत्म कर सकते हैं। अगर, छात्रा ने रिसर्च करके फ ार्मूले पर काढ़ा बनाया है तो निश्चित ही इससे ब्लॉकेज समाप्त हो जाएंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!