नेशनल लोक अदालत में कुल 194 प्रकरणों का निराकरण करते हुए रूपये कुल दो करोड़ सत्रह लाख पिच्चासी हजार नौ सौ बाईस रूपये के अवार्ड पारित किये

*Sj न्यूज जिला ब्यूरो जिला चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर*

*7974063831*

 

 

*नेशनल लोक अदालत में कुल 194 प्रकरणों का निराकरण करते हुए रूपये कुल दो करोड़ सत्रह लाख पिच्चासी हजार नौ सौ बाईस रूपये के अवार्ड पारित किये*

 

अलीराजपुर ,, जिला न्यायालय अलीराजपुर एवं तहसील न्यायालय जोबट में कुल 05 न्यायिक खण्डपीठ गठित की गई थी। लोक अदालत में न्यायालय परिसर में बैंक, नगरपालिका एवं विद्युत विभाग के काउंटर लगाए गये, लोक अदालत में न्यायालय के लंबित राजीनामा योग्य कुल 731 प्रकरण रेफर किये गये, जिसमें से 100 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण करते हुए कुल राशि रू. 15631024/- (एक करोड़ छप्पन लाख ईकतीस हजार चौबीस रूपये मात्र) के अवार्ड पारित किये गये एवं प्रीलिटिगेशन के कुल 1694 प्रकरण रखे गये जिसमें से कुल 94 प्रकरणों का निराकरण करते हुए राशि रु. 6154898/- (इकसठ लाख चोपन हजार आठ सौ अनठानवे रूपये मात्र) के अवार्ड पारित किये गये।

 

नेशनल लोक अदालत में जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित झाबुआ शाखा उमराली के बैंक रिकवरी प्री-लिटिगेशन प्रकरण का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया गया। अलीराजपुर जिले के श्री जंगला पिता सुमला, निवासी ग्राम राक्सला, श्री केरू पिता मथरिया निवासी-ग्राम भीमबयडा, श्री नीना पिता ईस्माईल निवासी-ग्राम तिखोला, श्री मानसिंह पिता डुमा निवासी-ग्राम टेमला द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित झाबुआ शाखा अलीराजपुर से वर्ष 2012 में “चाँदी तारण ऋण लिया था, जिसमें उन्हें चाँदी के आभूषण के बदले ऋण की राशि प्रदान की गई थी। कुछ समय के बाद उनके द्वारा ऋण राशि जमा नहीं की गई, जिसके पश्चात संबंधित बैंक द्वारा दिनांक 09 मार्च 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में उक्त प्रकरण को रखे जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। नेशनल लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी द्वारा बैंक तथा पक्षकारगण को पृथक-पृथक एवं संयुक्त रूप से समझाया गया, जिससे बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति से समझौते हेतु तैयार हुए। संबंधित बैंक द्वारा पक्षकारों को ऋण की ब्याज राशि में रू. 148179/- की छूट प्रदान कर राशि रू. 202000/- में समझौता किया गया तथा पक्षकारों को उनके चाँदी के आभूषण प्रदान किये गये। उपरोक्त जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर दिनेश देवडा द्वारा दी गई

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!