लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
शिवरात्रि पर्व पर किया गया मार्ग परिवर्तन, की सूचना जारी

टीकमगढ़। शिवधाम कुंडेश्वर पर शिवरात्रि को लगने वाले मेले और जगह-जगह मंदिरों में होने वाले शिव विवाह कार्यक्रमों को देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी ने रूट परिवर्तन कर सूचना जारी की। बताया गया है कि दिनांक 08 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व होने से मेले का आयोजन कुंडेश्वर धाम में होना है। मेला को देखते हुए इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रूट को परिवर्तित किया गया है। बताया गया है कि टीकमगढ़ से ललितपुर जाने वाले वाहन गऊघाट से बानपुर होते हुए जाएंगे और ललितपुर से आने वाले वाहन वाया खिरिया होते हुए टीकमगढ़ आएंगे। बताया गया है कि बाबरी तिघेला, हरपुरा मडिया के पास से कर्मारई होते हुए आस्तोन खास, आस्तोन खास से पहाड़ी तिलवरन होते हुए माडूमर के पास सागर रोड होते हुए टीकमगढ़ जाएंगे। उपरोक्त व्यवस्था दिनांक 08 मार्च के प्रात: 05:00 बजे से रात्रि 11: 00 बजे तक रहेगी। उन्होंने इस यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस को निर्देशित किया है। बताया गया है कि इसके अलावा मेला के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है।










Leave a Reply