नरेंद्र राय ब्यूरो Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
लोकेशन :- रायसेन
अस्पताल में एमआरआई सुविधा भी जल्द शुरू होगी,रिनोवेशन में खर्च किए गए डेढ़ लाख रुपए:जिला अस्पताल अब 350 बिस्तरीय,135 प्रकार की जांचें निशुल्क, शुरू स्वास्थ्य मंत्री ने मेटरनिटी विंग ऑपरेशन थिएटर कक्ष बिल्डिंग का किया समारोह पूर्वक लोकार्पण
रायसेन।मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में अव्वल राज्य बनाएंगे इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मैं खुद मिलजुलकर कोशिशें लगातार कर रहे हैं।मप्र को बीमारू राज्य से स्वर्णिम बनाने की कोई कसर नहीं रखी जा रही है।बड़े शहरों की तरह रायसेन सिटी के जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा में बढोत्तरी करने हम जल्द ही एमआरआई सुविधा की सौगात मिलेगी।आप लोग किसी तरह की चिंता नहीं करें।यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही।सोमवार को दोपहर जिला अस्पताल परिसर में सांची विस क्षेत्र के भाजपा विधायक व प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिला अस्पताल 200 बिस्तर से 350 बिस्तरीय और महिला मेटरनिटी विंग 2 ऑपरेशन थिएटर बिल्डिंग का समारोह पूर्वक लोकार्पण भी किया।जिला अस्पताल भवन के उन्नयन व कई नए निर्माण कार्य का लोकार्पण भी सोमवार को किया गया।
रिनोवेशन कार्य में 143647 लाख रुपए की लागत आई है। जिला अस्पताल अब कोविड आईसीयू वार्ड, आधुनिक लैब, सीटी स्केन, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, पीआईसीयू, डिजिटल एक्सरे जैसी कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
आधुनिक लैब में मरीजों की 135 प्रकार की जांचें निशुल्क की जा रही हैं। इस रिनोवेशन के साथ ही जिला अस्पताल में कई विशेषज्ञ, चिकित्सक सहित नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य पदों पर भर्ती की गई है और की जा रही है।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष सविता जमना सेन बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा ने कहा कि सांची विस क्षेत्र विकास के मामले में मप्र में मॉडल बनने जा रहा है।पहले यह कहावत प्रचलित थी कि ऊपर किला नीचे जिला इसके बिना आम जनता को कुछ नहीं मिला…. लेकिन अब यह बातें हवा हो चुकी हैं।रायसेन विकास के नये नये आयाम गढ़ रहा है।कलेक्टर अरविंद दुबे जिपं सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि कोविड से घबराएं नहीं बल्कि दो गज दूरी बनाए और चेहरे मुंह पर मास्क जरूर लगाएं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में दूरियां बनाएं सावधानी बरतें।कार्यक्रम में राष्ट्रीय टीकाकरण के प्रभारी डॉ रॉय, राज्य टीकाकरण प्रभारी डॉ संतोष कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमेन दास आरएमओ डॉ यशपाल सिंह बाल्यान, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा ,डॉ विनोद परमार भी उपस्थित हुए।
Leave a Reply