खरगोन जिला ब्यूरो 🖋️ जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
अतिवृष्टि से फसलों को हुई क्षति का सर्वे प्रारंभ
राजस्व एवं कृषि विभाग का अमला सर्वे कार्य में जुटा
पिछले दिनों खरगोन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति का सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर सभी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी एवं कृषि विभाग का अमला फसलों को हुई क्षति का आकलन करने में जुट गया है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन क्षेत्रों में अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से फसलों एवं अन्य सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचा है, उसके आरबीसी 6-4 के अंतर्गत राहत प्रकरण शीघ्रता से तैयार करें। राहत राशि के प्रकरण दो दिनों के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे प्रभावित किसानों एवं लोगों के खातों में पात्रता के अनुसार राहत राशि शीघ्रता से जमा करायी जा सकेगी।
कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देश पर भीकनगांव एसडीएम श्री बीएस कलेश द्वारा झिरन्या तहसील के अतिवृष्टि से प्रभावित खेतों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है। इसी प्रकार भगवानपुरा एवं सेगांव तहसील में भी तहसीलदार एवं पटवारी द्वारा मौके पर जाकर फसल क्षति का सर्वे किया जा रहा है और शासन के नियमों के अनुसार राहत राशि के प्रकरण तैयार किये जा रहे हैं।
Leave a Reply