खरगोन जिला ब्यूरो जीतू पटेल की रिपोर्ट
लोकेशन बड़वाह
शिशु मंदिर के छात्रों ने दिया ईमानदारी का परिचय,सड़क पर मीले रुपए थाने में जमा कराए
बड़वाह/विद्या अध्ययन के साथ संस्कृति व ईमानदारी की शिक्षा देने वाले सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए रोड पर मीले 8900 रुपये पहले स्कूल की शिक्षिका को दिए| फिर स्कूल प्रबंधन ने बच्चो के माध्यम से वह रुपये थाने पर एसडीओपी कार्यलय में जमा करा दिये| प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर बड़वाह में अध्ययनरत कक्षा 5 वी के छात्र विशाल पिता गोरेलाल मुजाल्दे व कक्षा 3 री के छात्र यश पिता विजय राठौर निवासी इंदौर रोड को दोपहर में स्कूल के बाहर रोड पर बिखरे हुए नोट दिखाई दिए| जिसे दोनों बच्चो ने उठा लिया व स्कूल में आकर अपनी कक्षा अध्यापिका को इस कि जानकारी दी| अध्यापिका ने बच्चो को मिले रुपये की जानकारी विधालय के प्रबंधक रामकिशन जी जायसवाल को दी| जिस पर जायसवाल ने दोनों छात्रों को शाबासी देते हुए दोनों बच्चो को रुपये के साथ थाने भिजवाया| थाने पर बच्चो ने यह 8900 रुपये की राशि एसडीओपी अर्चना रावत को जानकारी देते हुए सौंप दी| एसडीओपी रावत ने भी बच्चो की इस ईमानदारी पर तारीफ की और उन्हें 500 रुपये का अपनी तरफ से नगद इनाम भी दिया|
Leave a Reply