खरगौन जिला ब्यूरो जीतू पटेल
लोकेशन बड़वाह
श्री संत शिरोमणि रविदास महाराज की 647वी जयंती श्री संत रविदास सेवा समिति द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई
कार्यक्रम स्थल गणगौर घाट से शोभायात्रा प्रातः 9 बजे निकली जिसमे महिला पुरुषों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया बग्गी पर संत श्री का चित्र विराजमान था।संत श्री के भजन कीर्तन डीजे पर बज रहे थे।ढोल तासो पर थिरकते युवा तरुणाई नजर आए।संत शिरोमणि रविदास महाराज की जय के जयघोष लग रहे थे।शोभायात्रा का गुरु सिंग सभा द्वारा स्वागत अभिनंदन स्टेशन रोड पर किया गया। शोभायात्रा के दौरान बस स्टेन पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।भीमराव अंबेडकर अमर रहे जैसे नारे लगाए गए।नगर पालिका प्रांगण में नपा सीएमओ कर्मा,व पार्षदों द्वारा संत श्री के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।शोभयात्रा जय स्तम्भ चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुची। जहां पर संत शिरोमणि रविदास महाराज की पूजा अर्चना कर आरती की गई।कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई, जिन्हें सभी ने सराहा।कार्यक्रम को संबोदीत करते हुए समाजसेवी डॉ.एन. एस.सोलंकी ने कहा कि अजा वर्ग सहित समूचे वर्ग के उत्थान के लिए संत श्री ने जन्म लिया। जिन्होंने आध्यात्मिक व सामाजिक संदेशों के माध्यम से रूढ़िवादी प्रारम्पराओ को दूर करने व नशा रहित समाज का निर्माण करने व शिक्षा का संदेश दिया।संत श्री की जयंती अवसर पर हम संकल्प ले कि हम नशा मुक्त समाज का निर्माण करेंगे और बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर काबिल बनाएंगे।मन चंगा तो कठौती में गंगा..का संदेश संत रविदास जी ने दिया था।अन्य वक्ताओं संत श्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विचार रखे।कार्यक्रम में समाज सेवियों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद नरर्सिंग सुरागे,जगन सिसोदिया,गिरधारी कोठिया,संतोष राजोरे,ओमप्रकाश सुरागे,पूनमचंद,महेश ओछाने,सुनील कोठे,यशवंत कोठिया,रमेश ओछाने,राधेश्याम राजोरे,टीसी गोखले,विजय वर्मा,टीआर भार्गव,मुकेश शर्मा,बीएल बघेल,राजा सोलंकी,अंतिम केवट सहित समाज जन मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन समिति कोषाध्यक्ष युवा नेता दिनेश कोठिया ने किया व अभार समिति अध्यक्ष पन्नलाल ओछाने ने माना
Leave a Reply