शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा
खालवा में 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,शिविर में खण्डवा एवं इंदौर के लगभग 250 डॉक्टर्स देंगे अपनी सेवाएं,कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने ली जिला चिकित्सा अधिकारियों की बैठक।
जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकासखण्ड खालवा में किया जा रहा है। यह शिविर 28 एवं 29 फरवरी को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला अस्पताल के ए ब्लॉक में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य शिविर में सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की तरह जांच एवं इलाज किए जाने का प्रयास किया जाये। दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में जिले की 100 एवं इंदौर के विभिन्न अस्पतालों के लगभग 150 डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देगी। इस हेतु आवश्यक एक्यूपमेंट शिविर में लगाए जा रहे है। शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, फ्लेक्स, ए.एन.एम., आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कोटवारों आदि के माध्यम से किया जाये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम हरसूद श्री मुकेश काशिव, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पवार सहित विभिन्न चिकित्सा अधिकारी, मौजूद थे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. जुगतावत ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलॉजी, न्युरोलॉजिस्ट, जनरल मेडिसीन, जनरल फिजिशन, जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, बाल हृदय रोग, गेस्ट्रोलॉजी, नाक कान गला रोग, रेडियाथेरेपी, रेडियोडायग्नोसिस, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दन्त रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, क्षय रोग जैसे विभागों के चिकित्सको द्वारा इन रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जायेगा। साथ ही मरीजों को एक्स-रे, ई.सी.जी., सोनोग्राफी, पेथालॉजी जांच, सिकल सेल जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध होगी। शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने की सुविधा रहेगी।
स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे हैल्थ आईडी व पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेंगे। शिविर में रक्तदान करने के लिए भी काउंटर बनाया गया है, जहां नागरिक अपना रक्तदान कर सकता हैं।
Leave a Reply