भगवान श्री 1008 आदिनाथ जन्म कल्याणक महा महोत्सव ,
निकाली श्रीजी की शोभायात्रा

स्थान मध्य प्रदेश लोकेशन बेगमगंज

नरेन्द्र राय Sj न्यूज़ एमपी रायसेन

भगवान श्री 1008 आदिनाथ जन्म कल्याणक महा महोत्सव ,
निकाली श्रीजी की शोभायात्रा

एंकरबेगमगंज गुरुवार को युग प्रवर्तक देवाधिदेव 1008 श्री आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में “श्री जी के विमानोत्सव की शोभा यात्रा सकल दिगंबर जैन समाज हदाईपुर जैन मंदिर से निकाली गई जो नगर के मुख्य मुख्य मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई जहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
श्रीजी के विमान उत्सव कार्यक्रम आचार्य श्री 108 निर्भयसागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 सुदत्त सागर महाराज, क्षुल्लक श्री 105 चंद्रदत्त सागर महाराज ससंघ के परम सानिध्य में संपन्न किया किया गया। जिसमें काजल बैंड ललितपुर द्वारा आकर्षक प्रस्तुति को सभी ने सराहा।
‌ श्रीजी की शोभायात्रा विमान के साथ प्रातः हदाईपुर जैन मंदिर प्रारंभ होकर, पर्सी रोड बस स्टैंड गर्ल्स स्कूल रोड से होकर बड़े मंदिर पहुंची वहां से गांधी बाजार , पुलिस चौकी, पुराने पेट्रोल पंप से होते हुए पुनः नए बस स्टैंड , फर्शी रोड, हदाईपुर , टीचर कॉलोनी होते हुए मंदिर जी पहुंचकर अभिषेक शांतिधारा का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं दोपहर में 2 बजे से भक्तामर विधान एवं शाम 7 बजे से संगीतमय भक्तामर दीप मालिका सहित महा आरती का भव्य आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रम मुनि ससंघ के परम आशीष और सानिध्य में संपन्न हुए। विमान उत्सव के दौरान समाज बंधुओं ने अपने प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक बंद रखें, विभिन्न स्थानों पर जलपान एवं नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी।
कार्यक्रम को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था जो शोभा यात्रा के आगे-आगे धर्म ध्वजा लिए हुए चल रहे थे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!