लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
अवैध खनन करने वाले खनन माफि याओं पर तहसीलदार ने कसा शिकंजा
मोहनगढ़। यूं तो समूचे जिले में रेत और पत्थर का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है। वन एवं खनिज विभाग की मौन स्वीकृति के चलते दबंग माफियाओं के हौसले बुलंद बने हुए हैं। जिले में अवैध कारोबार पर नियंत्रण पाने के लिए आये दिन होने वाली बैठकों में कलेक्टर द्वारा समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। बीते रोज कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार मोहनगढ़ ने कार्रवाई को बखूबी अंजाम देकर ट्रेक्टर जप्त किया है। बताया गया है कि मोहनगढ़ वन परिक्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन करने वाले माफि याओं पर वन विभाग ने तो नहीं पर मोहनगढ़ तहसीलदार ने शिकंजा कसा है। कार्यवाही से अवैध खनन माफि याओं में हडक़ंप मचा हुआ है। तहसीलदार अरविंद यादव ने अवैध पत्थर का खनन करते हुए एक ट्रेक्टर ट्राली जप्त किया। पुलिस की मानें तो शनिवार कि सुबह मुखबिर कि सूचना पर सुराज 735 ट्रेक्टर अवैध पत्थर से लोड पकड़ा गया। पंूछतांछ में पता चला कि वाहन चिंतामन उर्फ रमू गंगेले का है। पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कि जा रही है।
Leave a Reply