लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
विधानसभा में गूंजा मेडीकल का मुद्दा-
उप मुख्यमुख्य मंत्री ने दिया आश्वासन, कहा जल्दी होगी भूमि आवंटित
टीकमगढ़। मवई के पास और कुंडेश्वर में मेडीकल खोले जाने की चर्चाएं जहां आम रही हैं, तो वहीं फिलहाल यह मामला अधर में लटका हुआ है। अब तक यह तय नहीं हो सका है कि आखिर मेडीकल कालेज कहां और कब खोला जाना है। लोगों में मेडीकल को लेकर जागी उम्मीद को पूरा करने के लिए यहां के जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने जगाने का काम किया है। उन्होनें मेडीकल की आवाज को विधानसभा में बुलंद कर इसे जल्दी ही पूरा करने पर जोर दिया। बताया गया है कि जिले के जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने विधानसभा में एक बार फिर टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूर्व में आवंटित की गई जमीन के विवादित हो जाने के बाद नई जमीन आवंटित करने की मांग की है। विधायक के प्रश्न पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नई जमीन आवंटित करने का भरोसा दिलाया है। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के लिए कुंडेश्वर रोड की जगह धजरई रोड पर जमीन स्वीकृत होने की उम्मीद है। खटीक ने विधानसभा में कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी जा चुकी है। पूर्व में कुंडेश्वर रोड पर कृषि कॉलेज की जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन विभाग ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्टे लगवा दिया। साथ ही मेडिकल कॉलेज की जमीन की बाउंड्रीवाल के लिए स्वीकृत की गई राशि का उपयोग भी नहीं हो पाया है। टीकमगढ़-धजरई रोड पर नई जमीन आवंटित की जाए। उन्होंने कहा कि इस रोड पर करीब 25 एकड़ शासकीय जमीन पड़ी है, जिसे मेडिकल कॉलेज के लिए अधिग्रहण कर बाउंड्री बाल का निर्माण शुरू किया जाए।
जल्द आवंटित की जाएगी जमीन-उप मुख्यमंत्री
इसके जवाब में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि टीकमगढ़ जिले में चिकित्सा महाविद्यालय खोले जाने की सैद्धांतिक सहमति दी गई है। मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित भूमि पर उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट याचिका क्रमांक 29472/2023 विचाराधीन है। ऐसी स्थिति में विधायक की ओर से बताई गई जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित करने की प्रक्रिया जल्द ही अमल में लाई जाएगी।
Leave a Reply