लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़
सीएमएचओ ने बच्चों को बताये डी.ई.सी.गोली के सेवन का महत्व
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान अंतर्गत विभिन्न शालाओं का किया निरीक्षण
टीकमगढ़। कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन अभियान अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शोभाराम रोशन द्वारा विभिन्न शालाओं का किया गया। निरीक्षण के दौरान मा.शाला गणेशगंज में 38 बच्चों, कुण्डेशवर माध्यमिक शाला में 56 बच्चों, माध्यमिक शाला पहाड़ी तिलवारन 135 बच्चों, माध्यमिक शाला मांडूमर में 55 एवं माध्यमिक शाला मांडूमर 95 बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा डी.ई.सी. एवं एलबेंडाजोल के साथ इस बार आइवरमेकटिन की गोलियां खिलाई गई। उन्होंने शालाओं में पहुंच कर छात्र छात्राओं को दवा सेवन के महत्व के बारे में बताया गया। सीएमएचओ डाॅ. रोषन ने अभियान अंतर्गत चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया कि फाइलेरिया रोधी सामूहिक दवा सेवन एम.डी.ए. कार्यक्रम 10 से 23 फरवरी 2024 तक संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पलेरा जतारा टीकमगढ विकास खण्डों में दवा सेवन करवाया जायेगा। नगर टीकमगढ़ एवं विकासखण्ड बल्देवगढ़ को दवा सेवन से मुक्त रखा गया है। कार्यक्रम में डीईसी एलबेंडाजोल एवं आइवरमेकटिन गोली उम्र एवं ऊंचाई के माप अनुसार खिलाई जायेगी। अभियान में दो बर्ष से कम आयु समूह, गर्भवती माताओं, गंभीर रुप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रोषन ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि आप अपने घर में माता-पिता, भाई, बहिनों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए प्रेरित करें, जिससे एक साथ दवा सेवन से हम फाइलेरिया जैसी ला ईलाज बीमारी से जिले को मुक्त कर सकते हैं। भ्रमण के दौरान जिला मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग मनोज नायक उपस्थित
Leave a Reply