दिनेश यादव मैहर
*स्टाम्प बिकना तो दूर जारी भी नहीं हुआ था उस तारीख पर खरीदी कर ली भीमसोनी ने आदिवासी का प्लाट।*
मैहर।नगर परिषद क्षेत्र रामनगर के प्रतिष्ठित सोने चांदी आभूषणो के व्यवसाई भीम सोनी आदिवासी की जमीन फर्जी तरीके से खरीदी के बड़े जाने माने व्यवसाई में से एक है।
जिसकी स्टाम्प में लिखा पढ़ी कुछ अर्श पूर्व फर्जी तरीके से उनकी पत्नी कंचन सोनी के नाम वर्ष 2023 में होती है। मानसिक रूप से बिछित आदिवासी के द्वारा ली जाती है। जिसमें बीते बर्षो की तारीख चौदह वर्ष पूर्व बर्ष 2009 की डाली जाती है।
जब की उस आदिवासी को पन्द्रह बर्ष से रामनगर की धरती में देखा भी नहीं गया है। उनके परिजनों का कहना है। उसके पश्चात मानसिक रूप से बिछित व्यक्ति भीम सोनी के पास आकर(20000) बीस हजार रुपए में अपने हिस्से का प्लाट उन्हें बेचकर चला जाता है। ऐसा स्टाम्प में लेख है। जबकि जिस तारीख पर स्टाम्प में लेख हुआ है उस तारीख पर स्टाम्प का बाजार में बिकना तो दूर स्टाम्प जारी भी नहीं हुआ था।👇
Leave a Reply